मीरजापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा हलिया थाने का औचक निरीक्षण किया गया । इस दौरान थाना कार्यालय, कार्यालय मे रखे अभिलेख, शस्त्रागार, बाथरूम, कम्प्यूटर कक्ष, मालखाना, बैरिक, मेस, हवालात,बन्दीगृह आदि का भी निरीक्षण किया गया, थाना परिसर के निरीक्षण के दौरान परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने एवं लावारिस तथा मुकादमाती वाहनों के निस्तारण हेत निर्देशित किया गया। क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं जनता के जनसमस्याओं के निस्तारण करने एवं नक्सल क्षेत्र की दृष्टि से प्रभावी काम्बिंग, पेट्रोलिंग एवं कम्युनिटी पुलिसिंग करते हुए समाज में अपराध नियंत्रण/ रोकथाम संबंधित दिशा-निर्देश प्रदान किया गया। उक्त निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक हलिया, पीआरओ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना हलिया का किया गया औचक निरीक्षण