निर्भया गैंगरेपः दोषियों को जल्द फांसी की याचिका पर करना होगा इंतजार

निर्भया गैंगरेप दोषियों को जल्द फांस की याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट में अब अगली सुनवाई 18 दिसंबर को होगी। निर्भया की मां का कहना है- जब हमने सात साल लड़ाई लडी है तो फिर एक हफ्ते और इंतजार कर सकते हैं। अठारह दिसंबर को डेथ वारंट जारी किया जाएगा। उधर. दिल्ली गैगरेप केस को लेकर दोषियों के वकील एपी सिंह ने कहा- जो संसद के अंदर बैठे हैं वे यह कहते हैं कि इस तरह के अपराधियों को शूट कर देना चाहिए। यह संविधान का उल्लंघन है। क्या कोई इस बात की गारंटी ले सकता है कि इन दोषियों को फांसी पर लटकाने के बाद महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और रेप केस बंद हो जाएंगे? पटियाला हाउस कोर्ट ने सुनवाई के दौरान मामले के चारों दोषियों से उस याचिका पर उनका पक्ष मांगा था साथ ही तिहाड़ जेल प्रशासन से भी जाना चाहता कि आखिर इन दोषियों ने राहत के लिए कहां-कहां याचिका अभी भी दायर कर रखी हैं। गौरतलब है कि निर्भया की मां ने चारों दोषियों के लिए जल्द से जल्द फांसी की मांग की है। निर्भया की मां का कहना है कि ये दोषी सुप्रीम कोर्ट से फांसी की सजा सुनाए जाने के बावजूद अभी भी जेल में ही बंद है। ऐसे में इनके खिलाफ अदालत डेथ वारंट जारी करें और इन को दी गई फांसी की सजा की तारीख मुकर्रर करे। अदालत ने तिहाड़ जेल प्रशासन से जवाब मांगने के साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो इन दोषियों को तिहाड़ जेल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश भी किया जा सके।